यूंही तो नही खूबसूरत बनती ये दुनिया
तुम हो, हम है और इंसानियत भी ज़िंदा है
उपेंद्र तिवारी
दुद्धी सोनभद्र सरकारी अस्पताल में पूजा पुत्री देवेश जो विन्धमगंज निवासी है को इलाज कराने दुद्धी सरकारी अस्पताल इनके पिता के दवरा लाया गया जहा उन्हे (पीलिया से पीड़ित थी) तत्कालीन रक्त की आवश्कता पड़ने पर कोई ब्लड देने को तैयार नहीं था उनका ब्लड o positive था तब परिवार के लोगो ने प्रगति फॉउंडेशन के संस्थापक को ये बात बताई । विकाश कुमार अग्रहरी. ने सक्रियता के साथ इसकी सूचना ग्रुप मे अपने दी। और दुद्धी निवासी रक्तवीर अभिषेक बाबा जी को ये बात विकाश् जी बताए । आपात स्थिति के देखते हुए वे सायकिल से ही दौड़े चले आये और आके उन्होने अपना (0 positive blood) रक्तदान करके सहयोग किया ! ! इस नेक कार्य के लिए रक्तवीर को खूब खूब अनुमोद्ना !