थाना रायपुर पुलिस ने 02 नफर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, एक अदद बोलेरो से 34 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद



थाना रायपुर पुलिस ने 02 नफर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, एक अदद बोलेरो से 34 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद 

राम प्रताप 

 पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार के निर्देशन में दिनांक-29.10.2023 को थाना रायपुर पुलिस की टीम द्वारा 01 अदद बोलरो न0 JH 01U7743 से 235 पाउच 100 ml 8Pm 29 हाफ, 375 ml कुल 34 लीटर अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 38, 350 रुपये के साथ 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया ।  इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-95/2023 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –*

01. अवनीश मोदनवाल उर्फ मोहित पुत्र स्वर्गीय कुंवर लाल निवासी कूरा कला थाना पन्नूगंज सोनभद्र ।

02. अनिल शर्मा पुत्र रामा शर्मा निवासी घेवाल थाना पन्नूगंज सोनभद्र ।


*बरामदगी का विवरण-*

1. 34 लीटर अंग्रेजी शराब (अनुमानीत कीमत 38,350/- रुपये) ।

2. 01 अदद बोलरो नं0 JH 01U7743 ।


*गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*

1. उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय, थानाध्यक्ष रायपुर, जनपद सोनभद्र। 

2. हे0का0 विपिन सिंह यादव, हे0का0 वाल कृष्ण, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।