Sonebhadranews



महिलाओं के सम्मान से संगठन होगा मजबूत:  अग्निहोत्री


सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ रावट्सग़ज नगर स्थित  डंडइत बाबा परिसर में रविवार को महिला रक्षा सेना की एक गोष्ठी हुई आयोजित जिसमे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राज नारायण अग्निहोत्री के अध्यक्षता में सगठन को मज़बूल बनाने को लेकर हुई चर्चा । वही गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि महिला रक्षा सेना पार्टी महिलाओं के सम्मान में सदैव तत्पर रहती है और आगे भी रहेगी किसी भी जिले में या गांव में महिलाओं के साथ कोई दुर्व्यवहार होता है तो सगठन उसके साथ कंधे से कंधा मिलते हुए उसको न्याय दिलाने को पूरा प्रयास रत रहेगा । वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला रक्षा सेना जिला अध्यक्ष अरुणा सुक्ला ने बताया कि हमारे सगठन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव राज नारायण अग्निहोत्री का हमारे जनपद में पहली बार आगमन हुआ है जिसको लेकर हम सगठन की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हुए  महिलाओं के साथ सगठन को जिले में मज़बूत बनाने को लेकर ब्लाक स्तर पर सगठन का विस्तार करते हुए समाज के हर छोर तक महिलाओं की रक्षा को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा जिसमे अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ा जाएगा ।
 इस मौके पर मंदाकिनी पांडेय, निधि कुमारी, रंजना पांडेय,  प्रमिला जयसवाल , नीलम चतुर्वेदी,  अमीना बेगम, उषा देवी,  सुनीता , रानी ,सुनीता कुमारी,  लता पांडेय,  रानू , उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।