पांच किमी पैदल चलकर बल ने हिंदी का बढ़ाया मान
-आजादी का अमृत महोत्सव, फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम
ओबरा /राम प्रताप/ हिंदी पखवाड़ा के दौरान 'आजादी का अमृत महोत्सव / फिट इंडिया रन-2 कार्यक्रम के अन्तर्गत 05 किलोमीटर पैदल मार्च का आयोजन सीआईएसएफ परेड ग्राउड ओबरा से किया गया। इसका नेतृत्व केंन्द्रीय ओद्यौगिक सुरक्षा बल इकाई ओबरा के समादेष्टा हृदय शंकर शर्मा के नेतृत्व में बल सदस्यों ने प्लाट गेट (एटीपीएस / बीटीपीएस) दुसान श्रमिक एवं अधिकारियों को हिन्दी के प्रचार-प्रसार पर एवं कार्य करने के लिए पर उपस्थित लोगों को उत्साहित किया गया। साथ ही स्वस्थ रहने के तरीकों एवं फायदों से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक का भी मंचन कर नागरिकों को देश की आजादी की 75 वें वर्ष के उपलक्ष में आजादी के प्रणेताओं के योगदान को प्रकाश में लाया। लोगों को इस विषय को याद दिलाया गया कि किसी व्यक्ति, देश को स्वतंत्र रहना है तो उनके प्रणेताओं के योगदान को अवश्य ही ध्यान में रखना होगा। सीआईएसएफ टीम ने अमर शहीदों की याद में देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की गई और भगत सिंह,वीर कुवर सिंह, झांसी की रानी जैसे वीर शहीदों का पात्र नुक्कड़ नाटक के दौरान प्रस्तुत किये गये। इस कार्यक्रम में 200 अन्य पद इस आयोजन में सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त दुसान एवं बोर्ड के कर्मचारी एवं अधिकारी भी शामिल हुए।