Sonebhadranews




कोन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, क्षेत्र में वाहन चोरी करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार

सोनभद्र/राम प्रताप/ स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र में हो रहे चोरी को मद्देनजर कोन प्रशासन ने पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षण ओबरा क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कोन द्वारा मय हमराह पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चुराकर बेचने वाले तीन शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर 5 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया बता दें कि  दो मोटरसाइकिल  कोन थाना के अंतर्गत मु0अ0सं0 92,93/21धारा 379 आई.पी.सी. प्राथमिकी दर्ज था और एक ओबरा थाने में 142/21,379प्राथमिकी दर्ज था। दो मोटर साइकिलों का समस्त जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सूचित किया गया है बता दे कि कोन प्रशासन द्वारा  इसका सफल अनावरण करते हुए चोरी की गई  वाहनों की बरामदगी की गई एवं तीनों अभियुक्त के विरुद्ध 94/21धारा 41/411/413आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त सद्दाम अंसारी (26वर्ष) पुत्र सुभान अंसारी निवासी ग्राम मेराल ढोला दिल बोध थाना मेराल गढ़वा झारखंड,  अमित विश्वकर्मा उर्फ शिव कुमार विश्वकर्मा (25 वर्ष) पुत्र कमलेश विश्वकर्मा निवासी भलुवा टोला ओबरा मिल के पास  नरेंद्र  कुमार (25 वर्ष) पुत्र स्व.जगरनाथ निवासी बिल्ली मारकुंडी ओबरा के निवासी है।  वहीं  कोन थाने के अंतर्गत गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राम नारायण राम, उप निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य,  कांस्टेबल रुद्रकांत यादव, अजमल सुल्तान,  रमेश चंद्र यादव, प्रवीण कुमार एवं जय प्रकाश चौबे शामिल रहे।