शहीद दिवस “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर सोनभद्र पुलिस द्वारा अमर शहीदों को किया गया नमन, माल्यार्पण कर दी गयी श्रद्धांजलि
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आजादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन के वर्षगांठ के अवसर पर तथा देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में परासी दुबे में स्थित शहीद स्थल पर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी । इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधिका पटेल, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र श्री अमित पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री विनोद कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी, विधायक सदर श्री भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डा0 अनिल कुमार मौर्या, आदि अधिकारीगण द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में बने गौरव स्तम्भ पर पुष्प अर्पित किये गये तथा दीप एवं मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया । इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र भेंट व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । इस दौरान पुलिस बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, रामधुन तथा अन्य देशभक्ति गीतों की धुन के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया । इस मौके पर जनपद के समस्त आलाधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सोनभद्र तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों सहित अन्य सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे ।