झारखंड बार्डर से धड़ल्ले से हो रहा अबैध बालू की परिवहन
बंशीधर नगर के थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने झारखंड से भागे तीन ट्रको को बार्डर से 5 किमी दूर यूपी में पकड़ा
विंढमगंज/ सोनभद्र/ अमर नाथ शर्मा/ स्थानीय थाना क्षेत्र जो झारखंड बॉर्डर से सटा हुआ है विगत 1 माह से प्रतिदिन रात के अंधेरे में झारखंड के गढ़वा जिला व पलामू जिला की ओर से बालू लदा दर्जनों ट्रकों का काफिला उत्तर प्रदेश की बॉर्डर में प्रवेश कर रही है जिसके मद्देनजर बंशीधर नगर झारखंड के थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने अपने हमराही के साथ आज सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घिवही में तीन बालू लदे ट्रकों को धर दबोचा बंशीधर नगर झारखंड के थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने कहा कि कल देर शांम को गढ़वा झारखंड की ओर से बालू लदे 5 ट्रकों को बिलासपुर झारखंड के बैरियर के पास पकड़ा गया था जिसमें दो ट्रक अभी भी खड़ी है जिसमें बालू लदा तीन ट्रक रात्रि का फायदा उठाते हुए उत्तर प्रदेश के बॉर्डर में घुस गए थे जिसे आज मुखबिर की सूचना पर विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बॉर्डर से 5 किलोमीटर दूर रांची रीवा राज्य मार्ग पर धरदबोचा गया है तथा ट्रकों के टायर से हवा को निकाल दिया गया है व उसे खींच कर पुनः झारखंड ले जाया जा रहा है मौके से ड्राइवर खलासी भागने में सफल हैं ट्रकों को पकड़ लिया गया है बालू लदे ट्रक पकड़े जाने की सूचना संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों को सेल फोन के माध्यम से कर दी गई है जैसा निर्देश मिलेगा तत्पश्चात जांच के उपरांत कठोर कानूनी कार्रवाई अवश्य की जाएगी