Sonebhadranews




बाढ़ के हालात का जायजा लेने पहुचे गे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर/ए.एन.शर्मा/ बाढ़ के हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गाजीपुर जनपद के गहमर क्षेत्र में आएंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक 9:30 बजे गहमर स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर उनका उड़न खटोला उतरेगा। इसके बाद 9:35 पर वे कार्यक्रम स्थल गहमर इंटर कॉलेज पहुंचेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट एवं राहत सामग्री का वितरण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 10:45 पर मीडिया ब्रीफिंग सुनिश्चित की गई है। 11:10 बजे हेलीपैड गहमर स्टेडियम से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करते हुए मुख्यमंत्री बलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।