दुद्धी में खुला तत्वन का ई-क्लीनिक सेंटर
दुद्धी, सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ ई-क्लीनिक सेंटर की सफल लांचिंग के बाद तत्वन ने दुद्धी के धन्वन्तरि क्लिनिक में भी सेंटर खोला है। दुद्धी चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने रविवार को ई-क्लीनिक का उद्घाटन किया। तत्वन ई-क्लीनिक को मिली सफलता के बाद साबित हो चुका है कि हम देश के छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को भी ई-क्लीनिक प्रयोग कर विश्वस्तरीय सुविधा दे सकते हैं। तत्वन दुद्धी में भी विस्तार करेगा। तत्वन ई-क्लीनिक का हेडक्वॉर्टर गुरुग्राम में हैं। ई-क्लीनिक बड़े शहरों के स्पेशलिस्ट, प्रतिष्ठित अस्पतालों के डॉक्टरों को छोटे शहरों में ले आया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी से मरीजों को बेहतर सलाह देना सुनिश्चित करने के लिए ई-क्लीनिक में 24 घंटे डॉक्टर और नर्से उपलब्ध रहेंगी। इस उद्घाटन के अवसर पर बचऊ चौरसिया, इंद्रेश जी, नीरज जायसवाल, संजीव गुप्ता, डॉ के के चौरसिया, जगदम्बा सोनी, विवेक जौहरी, बालकृष्ण जायसवाल, सुबोध कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।