प्राथमिक विद्यालय कम्हरियां में कोविड-19 का हुआ टीकाकरण
मधुपुर /सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ जिले के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्रामसभा कम्हरिया में प्राथमिक विद्यालय पर कोविड-19 का हुआ टीकाकरण इस दौरान ग्रामसभा कम्हरिया के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीलम देवी खरवार व पति ओमप्रकाश के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस दौरान ए. एन. एम. धर्मावती अनीता देवी व मंजू देवी और वहां के सफाई कर्मचारी प्रमोद सोनकर एवं अधिक संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे इस दौरान वैक्सीन टीकाकरण 220 लोगों को लगाया गया और ग्राम प्रधान नीलम देवी खरवार के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और लोगों से अपील किया गया कि आप सभी लोग टीकाकरण कराइए जिससे कि कोरोना से मुक्त रहे।