नक्सली संचरण की रोकथाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक जंगलों में कांबिंग में उतरे
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी तहसील अंतर्गत श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन जनपद सोनभद्र के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज व प्रभारी निरीक्षक दुद्धी तथा जोन क्यू आर टी टीम एवं पीएसी बल के साथ झारखंड व छत्तीसगढ़ सीमा से सटे हुए गांव बरखोहरा व ग्राम भूमफोर तथा ग्राम झारा में नक्सली संचरण गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग किया गया तथा स्थानीय लोगों एवं चारवाहों एवं राहगीरों से नक्सल गतिविधियों के बारे में जानकारी किया गया।