Sonebhadranews






अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन् के नेतृत्व में  पुलिस व पीएसी बल द्वारा थाना रायपुर क्षेत्रान्तर्गत सरईगढ़ व साड़सोत  के जंगलो में की गयी सघन काम्बिंग 

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ अपर पुलिस अधीक्षक, आपरेशन् डॉ0 राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार प्रान्त की सीमा से सटे थाना रायपुर क्षेत्र के ग्राम सरईगढ़ व साड़सोत  के जंगलो में नक्सल आपरेशनल कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी मॉची, रामपुर बरकोनिया,चौकी प्रभारी सरईगढ़ मय पर्याप्त पुलिस बल एवं पी0ए0सी0 बल के साथ सघन काम्बिंग की गयी । इस दौरान स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर या नक्सली संचरण के विषय मे जानकारी होने पर तत्काल पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने हेतु बताया गया । इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थानों द्वारा अपनें-2 क्षेत्रान्तर्गत सघन काम्बिंग की गयी ।