Sonebhadranews




अवैध गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक-16.07.2021 को थाना बीजपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सिरसोती बैरियर के पास से 01 नफर अभियुक्त अटल कुमार पाल पुत्र रामफल उर्फ छोटे निवासी ग्राम सिरसोती,थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र हाल पता ग्राम डोडहर टोला बेलहवा, थाना बीजपुर, सोनभद्र उम्र-26 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया तथा उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-65/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।

*नाम पता अभियुक्त~*  
 1. अटल कुमार पाल पुत्र रामफल उर्फ छोटे निवासी ग्राम सिरसोती,थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र  हाल-पता ग्राम डोडहर टोला बेलहवा, थाना बीजपुर, सोनभद्र उम्र-26 वर्ष।
*बरामदगी~*
1. कुल-1.1 किग्रा गांजा ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम~*
1. उ0नि0 लल्लन प्रसाद यादव थाना बीजपुर,जनपद सोनभद्र ।
2. हे0का0 सुबाषचन्द यादव थाना बीजपुर,जनपद सोनभद्र ।
3. का0 रमेश कुमार थाना बीजपुर,जनपद सोनभद्र ।
4. का0 चालक सुधाकर यादव थाना बीजपुर,जनपद सोनभद्र ।