लौआ नदी बाढ़ आने से अस्थाई रपटा पुल बाढ़ के रडार पर
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी नेशनल हाइवे 75 पर स्थित लौआ नदी का अस्थाई रपटा पुल लगातार बाढ़ की रडार पर हो गया है। लौआ नदी का यह रपटा पिछले महीने बना हुआ है। यह रपटा ऐसा लग रहा जैसे अभी आधे घंटे के भीतर टूट जाएगा। रपटा टूटने से दर्जनों गांव के लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जबकि नेशनल हाइवे मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो जाएगी। इसके लिए डायवर्जन मार्ग रेनुकूट मूर्धवा से आश्रम होकर लम्वे समय की दूरी तय करनी पड़ेगी। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली पुलिस पहुँच कर दोनों तरफ से राहगीरों को रोकने का काम कर रही है। नदी की बाढ़ को देखने के लिए भीड़ उमड़ गई है।