दूसरों का दर्द महसूस कर उसे दूर करने में एक अलग ही सुकून मिलता है ब्लाक प्रमुख रंजना मणि चौधरी
जनता के बीच रहकर क्षेत्र का करूंगी अभूतपूर्व विकास - रंजना चौधरी
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी क्षेत्र महुली गांव मेरा पैतृक गांव रहा है इस कारण दुद्धी क्षेत्र से खासा लगाव है ,यहीं कारण है कि शहरी भागदौड़ से दूर मैं और मेरे पति ने अपने बाकी का जीवन गुजारने के लिए यह क्षेत्र चुना है , भारत की तस्वीर गांवों में बसती है इसलिए गांवों का सम्पूर्ण विकास के बगैर देश का विकास संभव नहीं है , अब यहां के लोगों के बीच रहकर गांवों में विकास सम्पूर्ण विकास कराया जाएगा ,गांवों में पेयजल की समस्या को दूर करते हुए , सीसी रोड का निर्माण ,पथ प्रकाश, पुलिया आदि का निर्माण कराया जाएगा ,यहां ऐसा अभूतपूर्व विकास कराया जायेगा जैसा पूर्व में नहीं हुआ ,इसके लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी ,उक्त बांते दुद्धी ब्लॉक की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रिटायर्ड जज राजन चौधरी व भाजपा नेता की पत्नी रंजना चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान रविवार की शाम कहीं| कहा कि उनके पति जज रह चुके है जो कई छोटे बड़े शहरों में पोस्टिंग के दौरान अपनी सेवाएं दे चुके हैं लेकिन इनके रिटायरमेंट के बाद हम दोनों को शहरी जीवन पसंद नहीं आया और हम अपने पैतृक गांव महुली आ गए ,इसी बीच जनता के अपार प्रेम के बीच निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित हुए और अब निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनी हूं ,जिससे जनता का सेवा करने का मौका मिला है ,मैं क्षेत्र की जनता को हर उम्मीद पर खरी उतरूंगी|इसमें मेरे पति साथ रहकर जनता के हितार्थ कार्यों को संपादित करेंगे| और आप लोगों से भी सहयोग की आकांक्षा है|
बता दे कि दुद्धी ब्लॉक को नारी शक्ति के रूप में पहली बार एक पढ़ी लिखी महिला के रूप में ब्लॉक प्रमुख मिला है , नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी ने लखनऊ विश्व विद्यालय से प्राचीन भारतीय इतिहास से पोस्ट ग्रैजुएट किया है जो 1986 में पास आउट है ,इनके पति जज राजन चौधरी फर्रुखाबाद से रिटायरमेंट लिए हैं|इस दौरान भाजपा के जिला मंत्री दिलीप पांडेय ,मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ बबलू सिंह , मंडल उपाध्यक्ष प्रेम नारायण उर्फ मोनू सिंह ,सुमित सोनी , मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, कुंदन कुमार मौजूद रहें|