योगी राज में पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार,प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप
गाज़ीपुर/ए.एन.शर्मा/ समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप की एक पत्रकार वार्ता रेलवे स्टेशन स्थित अवध होटल में आयोजित हुई । इस पत्रकार वार्ता में राजपाल कश्यप ने पत्रकार बंधुओं से रूबरू होते हुए कहा कि योगी राज में पिछड़ों और दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है । उन्हें अपने महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि भी नहीं मनाने दी जा रही है । उन्हें अपने महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण भी नहीं करने दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कल जिस तरह से तलवल में फूलन देवी जी की शहादत दिवस पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन के बल पर बाधित करने का काम किया गया वह घोर निंदनीय है । उन्होंने इस कार्यक्रम में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन की इस नापाक हरकत से इस जनपद का ही नहीं पूरे प्रदेश का अतिपिछड़ा समाज अत्यंत आक्रोशित हैं ।भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है । इस सरकार में बोलने की आजादी खत्म हो गई है । सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को सीबीआई,ईडी और पुलिस का खौफ दिखाकर भाजपा सरकार दबाने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि पिछड़ों के हक पर डाका डाला जा रहा है । उन्हें मिलने वाले आरक्षण को खत्म किया जा रहा है । उन्होंने निजी क्षेत्र में भी दलितों और पिछड़ों को आरक्षण देने की वकालत करते हुए कहा कि दलितों और पिछड़ों की अनदेखी भाजपा सरकार को मंहगी पड़ेगी । उन्होंने कहा कि इस देश में अघोषित आपातकाल है ।