Sonebhadranews




सोन युवा जन शक्ति संस्था के पदाधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

ओबरा/राम प्रताप/ सोन युवा जन शक्ति संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए गायत्री मंदिर ओबरा- सोनभद्र के प्रांगण  में पौधरोपण एवं वृक्षारोपण का कार्य करते हुए कुछ पेड़ पौधों को रोपित किया गया । पेड़ पौधों का रोपण करने के पश्चात सोन युवा जन शक्ति संस्था के अध्यक्ष संदीप यादव द्वारा कहा गया कि यदि हम लोग यह संकल्प ले ले कि बरसात के मौसम में  हर वर्ष कुछ पेड़-पौधों को  रोपित करें , तो आने वाले भविष्य में हमारे आसपास अनेक पेड़ पौधे प्रकृति में स्थापित हो जाएंगे और पर्यावरणीय संतुलन स्थापित करने में हमारी संस्था व  इसके सदस्यों द्वारा अपना महत्वपूर्ण योगदान सम्भव हो पायेगा । संस्था के सचिव सौरभ सिन्हा ने कहा कि प्रकृति में  पेड़- पौधे हमें ऑक्सीजन , फल , फूल व लकड़ियां आदि प्रदान करते हैं जो कि हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है। सोन युवा जन शक्ति संस्था के विधिक सलाहकार चन्द्र प्रकाश शुक्ला, एडवोकेट ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के अन्तर्गत हवा में शुद्ध ऑक्सीजन  के लिए प्रकृति में पेड़-पौधों का होना आवश्यक है यह तभी संभव है जब  हम सभी लोग अपने आसपास पेड़- पौधों को लगाने एवं उन्हें संरक्षित करने के लिए जागरूक हो। गायत्री मंदिर  ओबरा -सोनभद्र के प्रांगण में पौधरोपण  एवं वृक्षारोपण करने के दौरान सोन युवा जन शक्ति संस्था के संदीप यादव अध्यक्ष , सौरभ  सिन्हा प्रबंधक एवं सचिव , अमन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष , सूरज पाण्डेय उपाध्यक्ष , तुलसी यादव कोषाध्यक्ष ,चन्द्र प्रकाश शुक्ला एडवोकेट विधिक सलाहकार , सूरज द्विवेदी उपसचिव, आदित्य , तरुण कुमार सिंह , समरदीप सिंह , लाल बहादुर , राकेश कुमार मिश्रा, सुशील कुमार मिश्रा आदि पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।