Sonebhadranews




संकट की घडी में आदिवासी व मुसहर परिवार की सहायक बनी “कासा”

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आज दिनांक 07 जुलाई 2021 को जनपद-सोनभद्र के नगवां ब्लाक की खलियारी ग्राम पंचायत के बारात भवन में हाइजिन किट का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 7 ग्राम पंचायत कजियारी, बाराडाड, मांची, नगवां, दरेव, पनिकप खुर्द व बाकी में “कासा” लखनऊ एवम नगवां विकास संगठन द्वारा 100 आदिवासी व मुसहर परिवारों को चयन करते हुए खाते में 3000 रूपये की आर्थिक सहायता एवं हाइजिन किट का वितरण किया गया जिसमे 3 पैकेट सेनेटरी पैड, तीन हैण्ड ग्लब्स, 10 पीस साबुन, 1 वाशिंग पाउडर, 6 पीस मास्क व 1 सेनीटाइजर दिया गया यह सभी आदिवासी व मुसहर परिवार कोरोना महामारी के कारण आजीविका की कमी, परिवार के सदस्य की मृत्यु, बीमारी आदि संकटों का सामना कर रहे है जिनमें से कई वृद्ध एवं दिव्यांग परिवार ऐसे थे जिनके पास आजीविका का कोई साधन नही बचा था या जिन्होंने आजीविका करने वाले अपने परिवार के सदस्य को खो दिया था जिसके कारण वे भुखमरी के कगार पर आ गये थे ऐसे में “कासा” लखनऊ एवं नगवां विकास संगठन ने ग्राम स्तरीय स्वयं सेवको के द्वारा लाभार्थी परिवारों का सर्वेक्षण कर इन्हे सूचि बद्ध किया गया तथा इन परिवारों को 3000 रूपये की आर्थिक सहायता एवं हाइजिन किट का वितरण किया गया साथ ही साथ ग्राम स्तरीय स्वयं सेवको के द्वारा इन सभी ग्राम पंचायतो में कोरोना जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं 6000 से अधिक लोगों को टिकाकरण कराने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर कासा, लखनऊ से मयंक मिश्रा, गौरव जी व नगवा विकास संगठन से विजय, इस्लाम, हाकिम लाल, उपेन्दर, बालेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे|