Sonebhadranews

 


प्राथमिक विद्यालय केवटान टोला से सोलर पैनल चोरी

दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ दुद्धी ब्लॉक से 5किलोमीटर की दूरी पर स्थित डुमरडीहा ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक विद्यालय केवटान टोला से सोलर पैनल चोरी हो गया है ।इस समय विद्यालय में कोरोना  और ग्रीष्मावकाश के कारण छुट्टी चल रही है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं ।ग्रामीणों ने जब विद्यालय से सोलर प्लेट गायब देखा तो इसकी सूचना प्रधानाध्यापिका अमिता तिवारी को दिया , पूर्व में भी विद्यालय से पानी की टंकी चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसकी प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी ।विद्यालय में सोलर पैनल चोरी की सूचना लिखित रूप में थाना कोतवाली दुद्धी में दे दिया गया है ।प्रधानाध्यापिका और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि विद्यालय से सोलर पैनल चोरी  करने वाले चोरों को पकड़ कर कानूनी कार्यवाही की जाए क्योंकि ऐसे चोरों के हौसले बुलन्द है और ऐसे चोर कही पर और कभी भी किसी का सामान चोरी कर सकते है।