दो जिला बदर अपराधियों को कोन पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद में जिलाबदर घोषित किये गए अपराधियों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 25.06.2021 को थाना कोन पुलिस द्वारा 02 नफर जिला बदर अपराधीयों जो जिला बदर होने के बाद भी अपने घरों पर रह रहे थे चेकिंग के दौरान दोनों जिला बदर अपराधी अपने घरों पर मौजूद मिले जो क्रमशः 1. सुरेश कुमार पुत्र जगन 2. सन्तोष कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासीगण ग्राम हर्रा थाना कोन जनपद सोनभद्र को ग्राम हर्रा से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 62/2021 व 63/2021 धारा-10 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- श्री विनोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोन,सोनभद्र ।
2- उ0नि0श्री सुनील कुमार दीक्षित, थाना कोन,सोनभद्र ।
3- हे0का0 अजमल सुल्तान, थाना कोन,सोनभद्र ।
4- हे0का0 अख्तर फिरोज, थाना कोन,सोनभद्र ।
5- हे0का0संजय चौहान थाना कोन,सोनभद्र ।
6- हे0का0रमेश चन्द यादव थाना कोन,सोनभद्र ।