Sonebhadranews

 


अफवाहों पर ना जाये वैक्सीन लगवाये स्वास्थ्य विभाग चोपन

चोपन/प्रमोद/ बेसब्री से चल रहा था इंतजार खत्म हुआ इंतजार की घटी बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन मे 18 के ऊपर वाले उम्र के लोगों को वैक्सीन का शुभारम्भ आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री अनुसूचित जनजाति मोर्चा दिपक गोण ने किया। दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के क्रम में आज भारतीय जनता पार्टी चोपन मंडल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि 18 प्लस के सभी नागरिक अपना रजिस्ट्रेशन करा कर नंबर आने पर अवश्य वैक्सीन लगाएं और भारत को करोना महामारी के लड़ाई में विजय दिलाने में अपना योगदान दें । चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि दीपक गौड़  ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ने करोना से लड़ाई में आम लोगों का जान बचाने के लिए स्वास्थ्य सुधार में अप्रत्याशित कार्य किया है जिसमें आम जनता का सहयोग इस लड़ाई में विजय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, साथ ही यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं कारगर है विरोधियों द्वारा फैलाए जा रहे अफवाह पर ध्यान नहीं देते हुए अपने परिवार पड़ोस मित्रों एवं  संबंधियों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें । वैक्सीन शुभारंभ के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक आर्यन सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी तथा  प्रदीप अग्रवाल,राजेश अग्रहरी ,मंडल महामंत्री विकास चौबे, मंडल आईटी प्रमुख सोनू मोदनवाल ,सिमरन रॉव आदि लोग उपस्थित रहे ।