Sonebhadranews



 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा इकाई ने किया वृक्षारोपण

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आज दिनांक 6 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पूर्व तहसील संयोजक व वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनिष सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चतरा इकाई द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के दौरान वृक्ष लगा कर की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य काशी प्रांत मनिष सिंह पटेल ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ वृक्ष लगा कर उन्हें बताया कि आज पूरी मानवजाति एक बड़ी एवं भयावह कोरोना वायरस महामारी के कहर से जूझ रही है और दुनिया ग्लोबल वार्मिंग जैसी चिंताओं से रू-ब-रू है। लोगों को पर्यावरण की अहमियत, इंसानों व पर्यावरण के बीच के गहरे ताल्लुकात को समझते हुए प्रकृति, पृथ्वी, वृक्षारोपण एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए जागरूक होना होगा,वहीं पुरना के पूर्व प्रधान प्रतिद्वंद्वी जेपी सिंह ने बताया कि आज कोरोना महामारी के समय में हमने यह अहसास कर ही लिया है कि हमारे जीवन मे ऑक्सीजन की कितनी जरूरत है। इस संकट के समय में हम देख रहे है कि रोगियों को ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं हो पा रही है लेकिन अनादिकाल से हमारी ऑक्सीजन की पूर्ति हमारी प्रकृति एवं वृक्ष करते रहे हैं वहीं रॉबर्ट्सगंज तहसील के तहसील संयोजक शशांक मिश्रा जी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से ऐसा महसूस किया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण से जुडी हुई है। इसके संतुलन एवं संरक्षण के सन्दर्भ में पूरा विश्व चिन्तित है,वहीं आनन्द प्रताप मिन्टू ने बताया कि एक तरफ तेज रफ्तार से बढ़ती दुनिया की आबादी, तो दूसरी तरफ तीव्र गति से घट रहे प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत- समूचे प्राणि जगत के सामने अस्तित्व की सुरक्षा का महान संकट है | अनुज पटेल ने बताया कि विकासार्थ विद्यार्थी अर्थात स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट, यह परिषद् का एक ऐसा प्रकल्प हो जो आर्थिक, भौतिक, मानवीय विकास से साथ – साथ प्रकृति से जुड़े उन मुद्दों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराता है, जिनसे समान्य जनमानस प्रभावित होता है । पर्यावरण की बात करें या सतत आर्थिक विकास के नाम पर पश्चिम का अंधानुकरण की, विकासार्थ विद्यार्थी के इस मंच ने विकास के सही मायने क्या हो, प्रकृति और मानव का सह – अस्तित्व सुरक्षित कैसे रहे, इस दिशा में लोगों को सोचने के लिए प्रेरित करती है । ऊंची – ऊंची इमारतें, चमचमाती गाड़ियां, चौड़ी सड़कें, शेयर बाजार में बढ़ोतरी ही विकास है अथवा इसके परे भी विकास का मॉडल है, जो स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों को समाहित करता है, इसके बारे में भी छात्र समुदाय को सोचने के लिए प्रेरित करना विकासार्थ विद्यार्थी का उद्देश्य है । इस अवसर पर पुरना ग्राम प्रधान पत्ती उदय सिंह, अमन सिंह, विराट विश्वकर्मा, नवीन, अजय पटेल, विनोद कुमार, परवेज, सतीश, आशीष, अजय, अनील कुमार, राहुल, पवन, आलम, चन्दन, आदि उपस्थित रहे।