आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/आज सदर ब्लाक राबर्ट्सगंज के बगल में ग्राम मुसही स्थित फोर एस पाठशाला कोचिंग के सभागार में पूर्वांचल राज्य के निर्माण हेतु एवं आगामी विधान सभा के चुनाव की चुनौतियों का सामना करने हेतु पूर्वांचल के मूल विचारधारा वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जगाने व जोड़ने के लिये वाराणसी,चंदौली, गाजीपुर , बलिया तथा सोनभद्र के कांग्रेस जनों की एक महत्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी!
वक्ताओं ने एक स्वर से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर गैर कांग्रेसी विचारधारा के लोगों के प्रभावी होने पर असंतोष व आक्रोश ब्यक्त किया तथा स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा और आंदोलन है, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस के आंदोलनकारी नेताओं को कमजोर किया जा रहा है, जिसके बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताना और तत्काल उचित पहल की अपेक्षा किया जाना नितांत अनिवार्य है, अन्यथा मिशन 2022 की चुनौती का सामना करने में एवं पूर्वांचल राज्य निर्माण के संदर्भ में सकारात्मक भूमिका निभाने में कांग्रेस सफल सिद्ध नहीं हो सकती!
बैठक में वाराणसी से पधारे डॉ०मनीष उपाध्याय, डॉ०अनुपम पांडेय, डॉ०एस०पी०सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री उमाशंकर शुक्ला, गाजीपुर से पंकज दूबे, चंदौली से रजनीकांत पांडेय, राजेश पांडेय,तनवीर भाई, बलिया से अनिल सिंह एवं सोनभद्र से श्रीमती पूजा द्विवेदी, एड० सत्यदेव पांडेय, एड०संतोष मिश्रा, एड०श्रवण पांडेय,कांग्रेस नेता पं०ओमप्रकाश तिवारी, देवेन्द्र गुप्ता, शत्रुंजय मिश्रा, रामानन्द पांडेय,जितेंद्र देव् पांडेय, निगम मिश्रा, अनवर हुसैन, शत्रुघ्न शर्मा आदि लोगों ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे!