Sonebhadranews



 थाना चोपन जनपद सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता , चार नफर अभियुक्तगण अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम में गिरफ्तार  

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध आनलाईन , जुआ । सट्टेबाजी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ( मुख्यालय ) । श्रीमान् क्षेत्राधिकारी महोदय ( नगर ) के निर्देशन में चोपन पुलिस द्वारा दिनांक 05.06.2021 को रेलवे रामलीला ग्राउन्ड कस्बा चोपन से टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जुआ खेलने । खेलवाने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 अदद एन्ड्राएड मो 0 फोन , 07 अदद डेबिट कार्ड बरामद कर थाना चोपन पर मु 0 अ 0 सं 0 140/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा 0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा । गिरफ्तार अभियक्त का विवरण 1.विक्रम सिंह उर्फ आकाश पुत्र इन्द्रदेव सिंह निवासी गौरवनगर थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष , 2. मिलन मित्रा पुत्र दयाल मित्रा निवासी अवकाशनगर थाना चोपन सोनभद्र उम्र करीब 23 वर्ष , 3. आयुष कुमार माली पुत्र मनोज कुमार निवासी भट्ठी टोला थाना डाल्टनगंज जिला पलामू झारखण्ड , उम्र करीब 23 वर्ष , 4. सावन पुत्र अजीत तिवारी निवासी सत्यधरा थाना अमलपुर जिला बांका बिहार उम्र करीब 24 वर्ष 1 . विवरण गिरफ्तारी का दिनांक , समय व स्थान- 05.06.2021 को समय 18.15 बजे स्थान रेलवे रामलीला ग्राउन्ड के चबूतरे पर कस्बा चोपन थाना चोपन जनपद सोनभद्र गिरफ्तारी की टीम - नवीन कुमार तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन जनपद सोनभद्र निरी 0 श्यामबहादूर यादव- SOG प्रभारी जनपद सोनभद्र उ 0 नि 0 सरोजमा सिंह - सर्विलांस प्रभारी जनपद सोनभद्र उ 0 नि 0 अमित कुमार त्रिपाठी - स्वाट टीम प्रभारी जनपद सोनभद्र हे 0 का 0 जगदीश मौर्य- SOG टीम का 0 हरिकेशयादव- soG टीम का 0 रितेश पटेल- SoG टीम का 0 अमित सिंह - सर्विलांस सेल हे 0 का 0 अरविन्द सिंह- स्वाट टीम हे 0 का 0 जितेन्द्र यादव - स्वाट टीम का 0 सतीश कुमार- प्र 0 नि 0 हमराह थाना चोपन सोनभद्र