अपनादल जिलाध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चार लोगों का भेजा नाम
सोनभद्र /अमर नाथ शर्मा/अपना दल एस जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल ने मा 0 अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस को दिनांक 24-06-2021 को अवगत कराया गया है कि जनपद सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अपना दल एस के कोटे में घोषित हुआ है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु निम्नवत है । गौरतलब है कि भावी प्रत्यासी का नाम 1 - कविता चेरो पत्नी विनोद चेरो जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 30 धनोरा ( दुद्धी ) , 2- राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 11 सिरसिया ठकुराई , 3- संगीता पटेल पत्नी समर प्रताप उर्फ प्रमोद पटेल जिला पंचायत 16 शाहगंज , 4- मोहन कुशवाहा पुत्र स्व 0 पराऊ कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 09 चुर्क का नाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक कर के नाम भेजा