Sonebhadranews





झारखंड व छत्तीसगढ़ बार्डर पर पुलिस व पीएसी के जवानों ने किया कांबिंग

विंढमगंज/उपेंद्र तिवारी/ झारखंड व छत्तीसगढ़ के बार्डर क्षेत्र के बैरखण व कुदरी गांव मे नक्सलियों के गतिविधियों को  लेकर पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के दिशा-निर्देश पर रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सोनकर के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने बार्डर पर सघन कांबिंग किया। कांबिंग के दौरान जवानों ने लोगों को निडर व भयमुक्त होकर रहने को कहा। तथा कोरोना वैश्विक महामारी से बचने का सलाह दिया कहा आप सभी ग्रामीण लोग सरकार के द्वारा लगाए जा रहे कोरोना टीका करण स्थल पर जाकर टीका अवश्य लगाएं ताकि आपका जीवन सुरक्षित रह सके सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें। इसके साथ ही हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें और भींड भांड से बचें। 
 पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ बार्डर क्षेत्र से लगे जंगलों में सघन कांबिंग किया। कांबिंग के दौरान विनोद कुमार सोनकर ने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग भयमुक्त रहें और किसी भी अजनबी आदमी को अपने घरों में शरण न दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समय कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है।ऐसी दशा में सभी लोग कोविड 19 का पालन करें,हमेशा मास्क का प्रयोग करें।उचित दूरी बनाए रखें तथा भीड़ भाड़ जगहों पर न जायें, सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें। कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने घरों में, गांव में शरण न दें अगर कोई भी अपरिचित व्यक्ति आता है अथवा किसी भी प्रकार का कोई प्रलोभन देता है तो इसकी सूचना तत्काल गांव के चौकीदार या हमारे मोबाइल नंबर पर  दें।