थाना मॉची पुलिस द्वारा गैगेस्टर के अभियुक्त की 08 लाख की सम्पत्ति की गयी कुर्क
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 24.06.2021 को थाना मांची पुलिस द्वारा थाना पन्नूगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 23/2021 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त पवन जायसवाल पुत्र रामगोविंद निवासी डूमरकोंन मसानी थाना चैनपुर, कैमूर बिहार के विरुद्ध 14(1) के तहत कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराधिक व अवैध तरीके से अर्जित किये धन से क्रय किया गया पिकअप वाहन संख्या UP 64 AT 6919 जिसकी अनुमानित कीमत 08 लाख रुपये है को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क किया गया ।