सिविल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी भंग, एल्डर कमेटी चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्र नियुक्त
एल्डर कमेटी चेयरमैन व नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव,विष्णु कांत तिवारी, संतोष कुमार सहित 5 सदस्यी चुनाव कमेटी गठित
दुद्धी /अमर नाथ शर्मा/ विद्वान अधिवक्ताओं का सिविल बार एसोसिएशन कार्यकारिणी आम सभा में आज बैठक के उपरांत भंग कर एल्डर कमेटी का चेयरमैन ओम प्रकाश मिश्रा को नियुक्त किया गया, एल्डर कमेटी में सर्वसम्मति से वरिष्ठ अधिवक्ता नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, विष्णु कांत एडवोकेट, रामनरेश एडवोकेट,व संतोष कुमार एडवोकेट को एल्डर कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया,आम सभा के बैठक की अध्यक्षता नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया, तथा बाईलाज के अनुसार चुनाव कराए जाने की सर्वसम्मति बनी, साथ ही सदस्यों से बकाया शुल्क जमा करने का आह्वान किया गया, इस मौके पर सत्यनारायण सिंह एडवोकेट, राकेश कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट, विश्वनाथ गुप्ता एडवोकेट, अमिताभ जयसवाल एडवोकेट, प्रभु सिंह एडवोकेट, सत्यनारायण यादव एडवोकेट, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, आदि विद्वान अधिवक्ता आम सभा की बैठक में उपस्थित रहे l ज्ञात कराना है कि एल्डर कमेटी चुनाव तक के लिए बनाई गई है, चुनाव की घोषणा एल्डर कमेटी के द्वारा जल्द किए जाने के कयास लगाया जा रहा l आम बैठक का संचालन जवाहर लाल उर्फ पिंटू एडवोकेट ने किया l