Sonebhadranews




चोरी के मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ शासन के मंशा के अनुरुप पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के निर्देशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 25.06.2021 को चौकी डाला,थाना चोपन पुलिस द्वारा दिनाक-16.06.2021 को डाला से चोरी हुई मोबाइल के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं.-160/2021 धारा-380,411 भादवि का सफल अनावरण करते हुए 02 नफर अभियुक्तों क्रमशः 1. सुर्यभान वंसल पुत्र बलवंत वंसल निवासी लगड़ामोड़ थाना चोपन जनपद सोनभद्र, 2. खुर्शीद आलम पुत्र शमसूद्दीन आलम निवासी डाला मस्जिद के पास,डाला थाना चोपन जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर सेवा सदन मोड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभियोग उपरोक्त में चोरी गये 01 अदद मोबाइल फोन को बरामद किया गया ।

*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1- उ0नि0 श्री मनोज कुमार ठाकुर,चौकी प्रभारी डाला,थाना चोपन,सोनभद्र ।
2- हे0का0 महेन्द्र यादव चौकी डाला,थाना चोपन,सोनभद्र ।
3- का0 पुनित सिंह चौकी डाला,थाना चोपन,सोनभद्र ।