Sonebhadranews




कोवेड टीकाकरण कराने हेतु प्रधान ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कसी कमर
बघाडू गांव में पहले दिन 84 तो दूसरे दिन 255 ने लगवाई कॅरोना वैक्सीन

दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/ स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के सर्वाधिक जनसंख्या में शुमार  ग्राम बघाडू में कॅरोना वैक्सीन लगवाने की जागरूकता अभियान अपने चरम पर है। ग्राम प्रधान ने खुद इस जागरूकता अभियान की कमान संभाल रखी है। तीन टुकड़ियों के लगभग दो दर्जन युवा गांव के घर-घर पहुंच लोगों को कोवेड 19 की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अवेयरनेस का यह कार्य 21 व 22 जून को गांव में आयोजित दो दिवसीय वैक्सिनेशन कार्यक्रम की प्रगति को देखकर उठाया गया है। ग्राम प्रधान अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि 21 जून को मात्र 84 लोगों ने ही टीकाकरण कराई। दूसरे दिन प्रधान ने अपने सहयोगियों के साथ खुद टीका लगवाकर ग्रामीण आदिवासी व अल्पसंख्यक बिरादरी के लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला और पहले दिन से तीन गुना 255 लोगों ने कॅरोना की वैक्सीन लगवाई। आगामी 25 जून को बघाडू में अगले वैक्सिनेशन कैम्प की तिथि निर्धारित होनी है। इसके पूर्व 5873 वोटरों की जनसंख्या वाले इस गांव के हर घर में प्रधान द्वारा गठित टीम पहुंचकर लोगों को ठीक लगवाने के लिए प्रेरित करेगी। 
 आग भी बताया कि उत्तर प्रदेश में सरकार एक ओर कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ाने की कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर ग्रामीण इलाक़ों में टीके को लेकर अभी भी कई तरह की आशंकाएं सामने आ रही हैं। राज्य सरकार द्वारा जून माह से सभी ज़िलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिये भी वैक्सीनेशन शुरू किया जा चुका है। ग्रामीण इलाक़ों में सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण हो रहा है लेकिन गांवों में टीके को लेकर लोगों में उत्साह और जागरूकता की कमी दिख रही है। इसके पीछे जागरूकता अभियान न चलाया जाना है। कुछ लोगों में यह भय था कि टीकाकरण से मौत हो जाती है, इसीलिए लोग डरे हुए थे। लेकिन उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के समझाने पर लोगों का डर काफी हद तक दूर हो गया है, बाकी जागरूकता का काम गांव के लड़के कर रहे हैं।