Sonebhadranews




अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के अंतर्गत पुलिस लाईन चुर्क सोनभद्र में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया 

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन वामा सारथी के अंतर्गत   पुलिस लाईन चुर्क सोनभद्र में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें कुशल योग प्रशिक्षक श्री अभिषेक कुमार सिंह , योग वेलनेस सेन्टर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय लोढी सोनभद्र व श्रीमती पूनम , योग प्रशिक्षिका महिला पंतजली योग समिति एवं योग सहायक अरूण कुमार सिंह के माध्यम से रिक्रुट महिला / पुरूष आरक्षियों एवं पुलिस लाईन में आवासित/कार्यरत कार्मिकों एवं उनके पारिवार के सदस्यों को योग के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डेस्टेन्सिंग का पालन कराते हुये योग कराया गया । उक्त कार्यशाला में श्री राजकुमार त्रिपाठी , क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर सोनभद्र , श्री धर्मेन्द्र सिंह , प्रतिसार निरीक्षक सोनभद्र के सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों/चौकियों पर भी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए योग किया गया ।