Sonebhadranews



 सरकार के खिलाफ सपा का प्रदर्शन

दुद्धी /उपेंद्र तिवारी/उत्तर प्रदेश में अराजकता,महंगाई और भ्रष्टाचार सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने आज सोमवार को प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और नारेबाजी करते हुए तहसील पहुँचे।जहाँ महंगाई, भ्रष्टाचार, उत्पीड़न तथा गिट्टी बालू की महंगाई को लेकर जमकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया।आरोप लगाया कि भाजपा शासन में सरसों का तेल 200 के पार तथा गैस सिलेंडर 900 प्रति सिलेंडर जबकि डीजल पेट्रोल 100 के करीब है जिससे जनता त्रस्त है और सरकार चुनाव की तैयारी करने में जुटी हुई है।सपा कार्यकर्ताओं की हुजूम हाथों में तख्तियां लिए हुए नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुचे जहाँ गिट्टी बालू सस्ता करो,गरीबो का शोषण बन्द करो,बिजली व्यवस्था दुरुस्त करो,डीजल पेट्रोल तथा गैस सिलेंडर सस्ता करो सहित अन्य कई मुद्दों को प्रदर्शन किया।

सपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित 11 सूत्रीय मांग पत्र दुद्धी उप जिलाधिकारी रमेश कुमार को सौंपी और समस्या समाधान की मांग किया।

इस मौके सूर्यमणि यादव,हरिहर यादव,बुन्देल चौबे, रामनरेश कुशवाहा,प्रेमचंद यादव,कलामुद्दीन, गौस मुहम्मद खां सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं की फौज मौजूद रही।