90 ग्राम हीरोइन के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल मार्गदर्शन मे अपराध एवं अपराधियो / संदिग्ध वाहन / व्यक्तियो की चेकिंग मे सार निगम लि 0 FCI गोदाम रोड के सामने कि हम पुलिस वालों की गाड़ी देख काफी तेजी से भागने लगे , कि 35-40 कदम जाते जाते 2 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया से नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम संजय डोम पुत्र स्व 0 लालता डोम नि 0 वार्ड नं 0 03 अम्बेडकर नगर पानी टंकी के पास कस्बा थाना रा 0 गंज जनपद सोनभद्र व दुसरे ने अपना नाम अजय कश्यप उर्फ कुन्नु पुत्र कन्हैया लाल निवासी पुरब मोहाल मकान नं 0 42/504 काशीराम आवास कालोनी थाना रागंज जनपद सोनभद्र बताए के पास से क्रमशः 60 ग्राम और 30 ग्राम नाजायज हिरोइन बरामद हुआ व जमा तलाशी 750 रु 0 मिला जिसे मौके पर ही नियमानुसार 02-02 ग्राम नमुना मोहर निकालकर सर मुहर किया गया जमा तलाशी लेने हेतु मजिस्ट्रेट के समक्ष चलने हेतु बताया गया लेकिन कहे की अब हम पकड़े ही गए हैं आपही तलाशी ले लीजिए प्राविधानों के बारे में बताया गया कि आप लोगों की तलाशी किसी मजिस्ट्रेट या राजपत्रित अधिकारी द्वारा लिया जायेगा , तत्पश्चात जरिये दूरभाष क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार त्रिपाठी को अवगत कराया गया तो बताये कि मैं अभी अपने आवास में हूँ , आ रहा हुँ श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के समक्ष हम पुलिस के लोग आपस में एक दूसरे की जमातलाशी ली गयी तो न होने कोई नाजायज वस्तु के उपरोक्त व्यक्तियों का नियमानुसार तलाशी ली गयी । तो संजय डोम उपरोक्त के पैंट के दाहिने जेब से कुल 350 रुपये नगद व 60 ग्राम हिरोइन नाजायज 02. अजय कश्यप उपरोक्त का जमा तलाशी ली गयी तो 400 रु 0 नगद और 30 ग्राम हिरोइन नाजायज बरामद हुआ उनका यह कृत्य धारा 8 / 21N.D.P.S . Act का जुर्म बताकर समय करीब 19.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु 0 अ 0 स 0 318/21 धारा 8/21 NDPS ACT व मु 0 अ 0 स 0 319/21 घारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत अभीयुक्त गण जेल भेजे जा चुके हैं । नाम पता अभियुक्तगण : 1. संजय डोम s / o स्व 0 लालता डोम नि 0 वार्ड नं 0 03 अम्बेडकर नगर पानी टंकी के पास कस्बा थाना रागंज जनपद सोनभद्र 2. अजय कश्यप उर्फ कुन्नु पुत्र कन्हैया लाल निवासी पुरब मोहाल मकान नं 0 42/504 काशीराम आवास कालोनी थाना रागंज जनपद सोनभद्र बरामदगी का विवरण : बरामदगी कुल 90 ग्राम हिरोइन नाजायज किमत करीब 9 लाख रुपया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण : 1. उ 0 नि 0 योगेन्द्र कुमार सिंह थाना रागंज जनपद सोनभद्र 2. 30 नि 0 जितेन्द्र कुमार थाना रा 0 गंज जनपद सोनभद्र 3 , का 0 सतीश पटेल थाना राजगंज 4. का 0 रोहित कुमार थाना रालगंज 5. हे 0 का 0 विनोद यादव थाना रागंज