थाना करमा, दुद्धी, बभनी, हाथीनाला तथा चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा मयफोर्स की गयी सघन काम्बिंग
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ जनपद मे नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे जनपदीय पुलिस द्वारा नियमित रुप से काम्बिंग की जाती है । इसी क्रम मे आज दिनांक 28.06.2021 को थाना करमा पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक रवीन्द्र प्रसाद के नेतृत्व मे थाना क्षेत्र के करकी माइनर व बंदरदेवा मे, थाना दुद्धी पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक कृष्णगोपाल राय के नेतृत्व मे पीएसी बल के साथ ग्राम मनबसा एवं नौडिहा मे, थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष उ0नि0 सूर्यभान के नेतृत्व मे ग्राम गरदरवा तथा चक गरदरवा मे, थाना बभनी पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक रामायण राम के नेतृत्व मे पीएसी बल के साथ ग्राम चपकी एवं हथियर मे तथा चौकी कस्बा रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चौकी प्रभारी के नेतृत्व मे क्षेत्र के ग्राम जोगिया वीर मोहाल मे मयफोर्स सघन कॉम्बिंग की गयी । इस दौरान पुलिस बल द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर उन्हें कोविड-19 के सम्बंध मे जागरुक करते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन तथा आवश्यक आदेश-निर्देश से अवगत कराया गया तथा किसी तरह की नक्सली गतिविधि होने पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को अवगत कराने की अपील की गयी ।