Sonebhadranews

 


 विभिन्न मांगों को लेकर कल कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/दिनांक 11 जून को दिन में 12 बजे सोनभद्र कांग्रेस द्वारा डबल इंजन की मोदी योगी सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल पेट्रोल सिलेंडर के दामो में बेतहासा बृद्धि, अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी,भत्तों में कटौती,खत्म होती नौकरियां,खाद्यपदार्थ मूल्यों के अत्यधिक बोझ तले दबी जनता को इसके निजात की मांग को लेकर पेट्रोल पम्प पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जायेगा.. उक्त जानकारी युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने दी...