अजीत रावत व शारदा खरवार के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर कार्यकर्त्ताओ ने जताया हर्ष
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन में काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव जी ने मोर्चो के क्षेत्रीय अध्यक्षो की घोषणा कर दी है जिसमें से सोनभद्र से अनुसूचित जाति मोर्चा और अनुसूचित जनजाति मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं। अनुसूचित जाति मोर्चा से अजीत रावत और अनुसूचित जनजाति मोर्चा से श्री मती शारदा खरवार को काशी क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष बनाया गया है । भाजपा नेता सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि काशी क्षेत्र के अंतर्गत सोनभद्र में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो की संख्या ज्यादा है ,इसलिए दोनों मोर्चो से सोनभद्र जिले को ज्यादा महत्व दिया गया है ।