Sonebhadranews



   फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

-फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने के आरोप में कोन थाने में हुई थी एफआईआर दर्ज

कई माह से फरार चल रहा था फर्जी शिक्षक

कोन/मुन्ना लाल जायसवाल/कोन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर में तैनात अमित कुमार यादव नाम का शिक्षक फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा था ।जांच में उसकी डिग्री फर्जी पाई गई । जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र गोरखनाथ पटेल के निर्देश पर इसको बर्खास्त करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा कोंन थाने में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था।अमित कुमार पुत्र भरत लाल मूल निवासी बलिया जिले के ग्राम कोंडारा थाना चितबड़ागांव के है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही अमित फरार चल रहा था । इसकी गिरफ्तारी के लिए कोन थाने में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार दीक्षित को सौंपी गई । कई बार सुनील दीक्षित दबिश देने बलिया गए पर वह पकड़ में नही आया । इस बार उसे दबिश देकर बलिया से गिरफ्तार करके कोन लाया गया । अमित सिंह के ऊपर मुकदमा अपराध संख्या 95/20 धारा 419,420,467,468,471 में वारंट जारी हुआ था । गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया।