छेड़खानी से तंग आकर युवती ने फांसी लगाकर कि आत्महत्या
दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ दुद्धी कोतवाली अंतर्गत वार्ड नंबर 4 बियार टोला दुद्धी में आज प्रातः 4:00 बजे रेखा कुमारी उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्री स्वर्गीय सुरेश बियार निवासी उपरोक्त ने मकान के वारजे में लगी कड़ी में दुपट्टे से लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या की, परिजन की माने तो कल दिनांक 13 मई 2021 को सायं लगभग 4:00 बजे पड़ोस के एक युवक के द्वारा खेत से एक काम करो लौटी रेखा दो रास्ते में दुपट्टा खींचने और जमीन पर पटक कर अभद्रता के लोक लाज से तंग आकर आज युवती ने प्रातः भोर में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, ज्ञात कराना है कि रेखा का 22 मई 2021 को ग्राम सीखनी जिला गढ़वा झारखण्ड मैं विवाह होना सुनिश्चित था, दान दहेज में परिजनों द्वारा एक लाख रुपए भी दिए जा चुके थे, और शादी विवाह का तैयारी अंतिम चरण में था, कि पड़ोस के युवक द्वारा छेड़खानी से तंग आकर मानसिक रूप से परेशान थी, रात्रि में सभी को भोजन अपने माता भाइयों को खिलाकर प्रातः भोर में जीवन लीला समाप्त की, रेखा का भाई जो परिवार का मुखिया है और राज मिस्त्री का काम करता है घटना से व्यथित परिजन दहाड़ मार कर रो रहे थे, वहीं वार्ड नंबर 4 के सभासद प्रतिनिधि शौर्य प्रताप सिंह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि धूमधाम से शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी पड़ोस के युवक द्वारा छेड़खानी की सूचना अगर हमें मिली होती तो शायद मृतक रेखा को बचाया जा सकता था, परंतु घटना शर्मसार करने वाला है,