Sonebhadranews



जनपद न्यायालय गाजीपुर में कोरोना वायरस की जांच एवं वैक्सीनेशन का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया

गाजीपुर/ए.एन.शर्मा/ आज दिनांक 20 मई 2021 को जनपद न्यायालय गाजीपुर में कोरोनावायरस की जांच एवं वैक्सीनेशन का कार्य जिला के स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय तथा अन्य न्यायाधीशों के साथ सिविल बार के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण सिंह ,महामंत्री श्री अजय कुमार सिंह अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष कृपा शंकर राय परिषद के महामंत्री जय प्रकाश सिंह तथा अन्य सदस्य गणों की उपस्थिति रही। जिसमें प्रमुख रुप से अधिवक्ता परिषद एवं बार के सदस्य अखिलेश सिंह, शशिकांत ,हेमंत कुमार राय, अजय श्रीवास्तव ,लल्लन यादव ,शशि ज्योति पांडे ,प्रभु नारायण सिंह ,शशिकांत सिंह, रामनरेश राय एवं अधिवक्ता परिषद के जिला सचिव चंद्र मोहन सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक माननीय आलोक जी की भी गरिमामई उपस्थिति हुई। उनके साथ नगर के स्वयंसेवक दुर्गेश जी भी उपस्थित थे। तथा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अजय शंकर तिवारी जी की भी गरिमामई उपस्थिति थी। कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश महोदय मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय एवं अपर जिला जज राठौर साहब ने कोरोनावायरस की जांच कराने एवं टीकाकरण कराने के लिए सभी अधिवक्ताओं को प्रेरित किया, ताकि समाज और देश जल्द से जल्द इस वायरस से मुक्ति पा सके।