Sonebhadranews

 


म्योरपुर सांगोबांध मॉर्ग पर  ओवर लोड परिवहन में  सात  ट्रक सीज तीन का चालान

एस डी एम  दुद्धी रमेश कुमार के नेतृत्व में जांच जारी, ट्रक छोड़ भागे चालक

दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी तहसीलअन्तर्गत  म्योरपुर सांगोबांध  मॉर्ग पर छत्तीसगढ़ के पांगन नदी से बालू लेकर  आ रहे ओवर लोड वाहनों की  लीलासी मोड़,लौबन्ध,नवाटोला में बुधवार को एस डी एम दुद्धी   रमेश कुमार  सीओ  राम आशीष  यादव के नेतृत्व में पुलिस और खनन, तथा परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने जांच करते हुए सात ओवर लोड  वाहनों को सीज किया तथा तीन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया है। खबर लिखे जाने तक  जांच जारी था अधिकारियों ने कहा है कि टीम लीलासी कुदरी फरीपान तक जा रही है ऐसे में  और वाहनों के खिलाफ कार्यवाही होगी।एस डी एम श्री रमेश कुमार ने बताया कि मॉर्ग पर ओवर लोड बालू परिवहन की शिकायत मिल रही थी। बुधवार को संयुक्त टीम तीन बजे  उक्त मॉर्ग पर पहुची तो मौके से सात वाहन ओवर लोड में पकड़े गए ।जबकि तीन वाहनों के चालक  ट्रक छोड़ भाग  भाग गए । इन वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। बताया कि चेतावनी और कार्यवाही के बाद भी चालक ओवर लोड बालू लेकर चल रहे है ऐसे में अब  इस मॉर्ग पर टीम  नजर रखेगी और कार्यवाही करेगी। दूसरी तरफ जैसे ही टीम  द्वारा जांच की भनक चालको को मिली सांगोबांध, मनरुटोला,फरीपान ,कोंगा आदि स्थानों पर चालक वाहनों को सड़क किनारे खड़ी कर भाग निकले।

टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह,खनन निरीक्षक जी पी दत्ता, बीपी सिंह ,आदि साथ रहे। इससे पूर्व भी कई बार बड़ी कार्रवाई अधिकारियों द्वारा की गई परंतु अवैध उत्खनन में लिप्त लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे,  यही वाक्या नगवा,तुरीघाट, विंढ़मगंज  थाना कोरची, दुद्धी के  पिपरडीह,गुलालझरिया, मल्लदेवा, आदि स्थानों से ट्रैक्टर द्वारा जमकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है,  जिसे संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता है