Sonebhadranews

 


भारतीय युवा कांग्रेस सोनभद्र की जिला कमेटी प्रदेश अध्यक्ष श्री कनिष्क पांडेय जी के अनुमोदन पर आज जिलाअध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने जारी की जिसमे जनपद भर के कद्दावर युवावों को पदाधिकारी बनाया गया है 

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ सोनभद्र युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने प्रेस को जारी अपने बयान में बताया कि मिशन 2022 के मद्देनजर जिलास्तरीय नई कमेटी का घोषणा किया जा चुका है जिसमे..वीरेंद्र कुमार शुक्ला, राहुल सिंह पटेल,  शशांक मिश्रा, कुमारी आकृति निर्भया, सूर्यप्रकाश मिश्रा को को जिला उपाध्यक्ष व राजू देव पांडेय,  अजित शुक्ला, शेरू यादव, लक्क्ष्मीकांत दुबे, अजित तिवारी, अरविंद श्रीवास्तव, दिनेश तिवारी को जिला का महासचिव व  प्रमोद चौबे, संजय वियार, इंद्रजीत शुक्ला, रुकसाना खानम, मोहम्मद अकरम, प्रिंस पांडेय, कुमारी शशिबाला, अंशु मद्देशिया, रोहित दुबे, प्रदीप पाठक  को जिला सचिव व अनिल वियार, राजेश कुमार पासवान, ओम प्रकाश माली, अरुण सोनकर, अभिषेक जायसवाल, अंशलाल यादव को संयुक्त सचिव व सन्नी शुक्ला को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।।जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए देते हुए सभी से पूर्ण आशा के साथ विश्वास जताया कि सभी लोग पूरी तन्यमयता से युवा कांग्रेस का कार्य करेंगे व प्रियंका गाँधी जी के हाथों को मजबूत करते हुए मिशन 2022 सफल बनाएंगे..