जन अधिकार पार्टी ने किया जिला पंचायत सदस्यों का अभिनन्दन
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ आज दिनांक 16 मई 2021 दिन रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हिन्दुआरी के पूर्व प्रधान राजेश सोनी के आवास पर जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डा0 भागीरथी सिंह मौर्य की अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी के मधुपुर से उषा देवी एवं हिन्दुआरी से मालती देवी निर्दल जिला पंचायत सदस्य चुर्क से मोहन कुशवहा , रामगढ़ से पारस भारती एवं राजपुर के जिला पंचायत सदस्य जीरा देवी के पुत्र यदुनन्दन लाल का जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।
जन अधिकार पार्टी के मण्डल अध्यक्ष डा0 भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पार्टी को बङी कामयाबी हासिल हुई है जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जन अधिकार पार्टी एवं निर्दलीय सदस्यों के बगैर कोई अध्यक्ष नही बन पाएगा , जन अधिकार पार्टी अपना दल एवं निर्दलीय सदस्य एकमत है और भविष्य में भी एक साथ रहेंगे इन्हें कोई अलग नही कर सकता ।
जिला पंचायत सदस्य उषा देवी , मालती देवी , मोहन कुशवाहा , पारस भारती , एवं राजपुर के जिला पंचायत सदस्य के पुत्र यदुनन्दन लाल ने कहा कि समान विचारधारा वाले ब्यक्ति को जिला पंचायत सोनभद्र का अध्यक्ष बनाकर जनपद सोनभद्र का विकाश कराया जाएगा जिससे समाज के अंतिम ब्यक्ति के होठों पर मुस्कान दिख सके ।
इस मौके पर जन अधिकार पार्टी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रानी सिंह , हिन्दुआरी के पूर्व प्रधान राजेश सोनी , रामेश्वर भाई पटेल , अमोखर के पूर्व प्रधान कृष्णानन्द मौर्य , हिन्दुआरी प्रधान प्रतिनिधि सन्दीप कुमार , क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार , कृष्णा सिंह मौर्य , सभापति सिंह , मो0 उमर अंसारी , केशनाथ , रामनरायन प्रजापति , अजित कुमार , बिमलेश पटेल , बिजय मौर्य , मोतीलाल के साथ ही अन्य लोग भी मौजूद रहे ।