Sonebhadranews

 


विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा दंडित बाबा परिसर दक्षिणेश्वर काली मंदिर में हवन कार्यक्रम किया गया

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सोनभद्र नगर द्वारा कोरोनावायरस के निवारण हेतु धूपन चिकित्सा पद्धति के रूप में तथा ईश्वरीय कृपा की प्राप्ति हेतु औषधीय युक्त हवन सामग्री का प्रयोग करते हुए दंडित बाबा परिसर दक्षिणेश्वर काली मंदिर में हवन कार्यक्रम किया गया तथा विश्व के कल्याण और कामना की गई हवन में शामिल बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप ने बताया कि पूरे काशी प्रांत में तीन हजार स्थानों पर आज सुबह 9:00 बजे से हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा इसका उद्देश्य यह है कि औषधि युक्त समिधा के प्रयोग से वातावरण को शुद्ध किया जाए तथा वायरस का अंत हो विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण राय ने बताया कि हवन समिधा के रूप में गुड़ तिल काली मिर्च चंदन कपूर अगर गूगल व अन्य औषधीय वनस्पतियों जड़ी बूटियों का प्रयोग कर वातावरण को शुद्ध करने के उद्देश्य से तथा वायरस एवं बैक्टीरिया के विनाश हेतु औषधीय धूम्र को पर्यावरण में शामिल करने हेतु यह हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री राहुल सोनी तथा सह मंत्री सूर्यकांत त्रिपाठी ने एक स्वर से कहां की ईश्वर की कृपा से हम इस महामारी से लड़े जाने वाला युद्ध निश्चित रूप से जीत जाएंगे और उन्हीं की कृपा प्राप्ति के लिए हवन में हम शामिल है बजरंग दल के नगर मिलन प्रमुख गौरव गुप्ता  अमन राज मोदनवाल वैभव तथा सौरभ केसरी व्यवस्था में लगे थे धर्माचार्य सनी जी महाराज नें हवन कराया तथा उनके सहयोगी के रुप में विशाल पांडे जी तथा मंदिर परिसर के अन्य भक्त सेवादार लगे रहे सभी नें विश्व के कल्याण की कामना की।