Sonebhadranews



विंढमगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के अंर्तगत 32 ग्राम पंचायतों में विधुत लगभग 80 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित 

दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ विंढमगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के अंर्तगत 32 ग्राम पंचायतों में विधुत लगभग 80 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित हो गए हैं जिससे बारिश के बाद होने वाली तेज धूप भरी उमस व दूसरी तरफ कोरोना महामारी के मद्देनजर लगे कोरोना से लोग बेहाल हो गए हैं जहाँ इस समय सरकार के निर्देश के अनुसार अपने अपने घरो में रहना है घर में बिजली नही रहने के कारण छोटे छोटे बच्चों के साथ साथ बडे लोग भी व्याकुल हो जा रहे है इलाके में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल करने के लिए लगे संविदा कर्मी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली आपूर्ति में लगे इंसुलेटर उड़ जारहे है व बिजली के खम्भे भी गीर गये हैं  जगह-जगह पेड़ों के गिरने व सटने के कारण आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है केवाल फिडर से नगवा फिडर की दूरी लगभग 17 किलोमीटर में लगे विद्युत पोल को अपने सहयोगियों के द्वारा ठीक कराने का काम तेजी से किया जा रहा है अब तक 24 इंसुलेटर बदले जा चुके हैं इसके बाद भी नगवां से केवाल का फीडर चालू नहीं हो पा रहा है आज शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद है