Sonebhadranews



तापीय परियोजना चिकित्सालय में वैक्सीन लगवाने आए दर्जनों लोगों को 5-5 पीस मास्क, एक सेनीटाइजर तथा एक डिटॉल साबुन दिया गया

सोनभद्र/रामप्रताप/ प्रभारी निरीक्षक-ओबरा श्री अभय कुमार सिंह द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत कोरोना टीकाकरण को गति देने के लिए आज दिनांक 28.05.2021 को तापीय परियोजना चिकित्सालय में वैक्सीन लगवाने आए दर्जनों लोगों को 5-5 पीस मास्क, एक सेनीटाइजर तथा एक डिटॉल साबुन दिया गया। साथ ही साथ प्रभारी निरीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गयी कि अपने-अपने गांव/शहर एवं घर व आस-पास रह रहे 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन लगवाकर सुरक्षित किया जाय।