चोरी के सामान के साथ चार नफर अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ अवगत कराना है कि दिनांक 14/15.05.2021 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा भरूहा माइनर थाना करमा अन्तर्गत वादी अवधेश कुमार यादव पुत्र स्व0 श्रीराम अवध यादव निवासी चाड़ी, थाना करमा, जनपद सोनभद्र की बीज तथा दवा की दुकान से उपर लगे सीमेन्ट शीट को तोड़कर दुकान में रखा हुआ कीटनाशक दवा व बीज से सम्बन्धित कई सामग्री, स्कैनर अंगुठा मशीन आदि चोरी किया गया था । उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 47/2021 धारा 380, 457 भादवि* का अभियोग बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल को विशिष्ट निर्देश दिये गये । क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में थाना करमा व सर्विलान्स की संयुक्त टीम का गठन किया गया ।
इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से इलेक्ट्रानिक व धरातलीय साक्ष्य के आधार पर आज दिनांक 17.05.2021 को थाना करमा पुलिस द्वारा मुखविर खास की सूचना पर ग्राम डिलाही रेलवे लाईन आउटर सिग्नल के पास से अभियुक्तगण 01. इमरान पुत्र सोबराती नि0 डिलाही 02. भूपेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 प्रवीण मौर्या नि0 पापी थाना करमा , 03. राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा नि0 खैराही 04. आकाश मौर्या पुत्र रामशखी मौर्या नि0 पापी थाना करमा, सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गये माल की बरामदगी भी कर लिया गया । मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की वृद्धि भी की गयी ।
*अभियुक्तगण का विवरण:-*
01. इमरान पुत्र सोबराती नि0 डिलाही, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
02. भूपेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 प्रवीण मौर्या, नि0 पापी, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
03. राहुल शर्मा पुत्र राजेश शर्मा नि0 खैराही, थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
04. आकाश मौर्या पुत्र रामशखी मौर्या नि0 पांपी, थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
*बरामदगीः-*
01. विभिन्न बीज के पैकेट्स ( मिर्चा, टमाटर, गाजर, भिण्डी आदि ) ।
02. बीज से सम्बन्धित लिक्विड दवाईयां ।
03. एक अदद इलेक्ट्रानिक तुला ।
04. एक अदद अंगुठा मशीन ।
05. एक अदद काले रंग का बैग ।
समस्त बरामदगी की कीमत दो लाख तीन हजार अरसठ रूपये ।
*सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
01. उ0नि0 विनोद कुमार यादव थाना करमा सोनभद्र ।
02. उ0नि0 साहिद यादव थाना करमा सोनभद्र ।
03. हे0का0 विजय शंकर राय, हे0का0 बृजेश यादव, हे0का0 सजंय यादव, का0 गिरजेश राजपूत, का0 रंगीले यादव थाना करमा, जनपद सोनभद्र ।
04. का0 अमित कुमार सिंह, सर्विलास सेल जनपद सोनभद्र ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।