विद्युत आपूर्ति की मनमानी से उपभोक्ताओं में रोष
दुद्धी/उपेंद्र तिवारी/ दुद्धी नगर पंचायत सहित विंढमगंज, महुली ,बीडर व अन्य गाँवो में विद्युत आपूर्ति की अनिश्चितता ने उपभोक्ताओं में आक्रोश पैदा कर दिया है जो कभी भी फुट सकता है। दुद्धी नगर पंचायत में दो फीडरों से विद्युत की आपूर्ति होती हैं ।अमवार व डुमरडीहा व केवाल से अन्य गाँवो की आपूर्ति होती हैं लेकिन बिजली विभाग की मनमानी से लोगो को बिजली नही मिल पा रही हैं । दुद्धी में बिजली विभाग के जेई की स्थाई रूप से नियुक्ति न होने से भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो रही हैं। विद्युत की रोस्टिंग मनमाने तरीके से हो गई है इसकी कोई निश्चिंतता नही है जबकि टाउन को 20 घण्टे बिजली देने का निर्देश दिया गया है लेकिन अधिशासी अभियंता व उपखण्ड अधिकारी की मनमानी ने लोगो को मनमाने तरीके से बिजली के बिना जीने पर मजबूर कर दिया है ।एक तो लॉक डाउन की स्थिति ,दूसरे में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं में ज्यादा रोष व्याप्त है।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने बताया कि बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी रोस्टिंग को लेकर सही समय नही बताते हैं,जब मन में आता है रोस्टिंग कर देते हैं जबकि रोस्टिंग का समयनिर्धारण सारनाथ वाराणसी से होता है ।तहसील स्तर पर मिलने वालीदुद्धी टाउन को बिजली कितनी मिल पा रही है यह इन अधिकारियों को पता है । गाँवो को 18 घण्टेमिलने वाली बिजली भी बेसुध है ,।अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं जबकि इनको पता है कि कब और कहाँ कितनी बिजली मिलनी चाहिये । सुरेन्द्र अग्रहरि ने कहा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं के सब्र का इम्तिहान न ले और सुचारू रूप से बिजली की आपूर्ति करे अन्यथा लोग जब सड़को पर आ जाएंगे तो जवाब देते नही बनेगा । सरकार ने जो जिम्मेदारी बिजली विभाग को दिया है उसका निर्वहन सही ढंग से करे ।भाजपा नेता राकेश केशरी, पंकज गोस्वामी, अजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, मोहित अग्रहरि, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष गोरखनाथ अग्रहरि ने दुद्धी नगर पंचायत सहित गांवों में विद्युत आपूर्ति सही तरीके से करने की माँग जिलाप्रशासन से किया है ।।