Sonebhadranews

 


नेशनल हाइवे 39-75 पर हो रहे सीसी सड़क कार्य मे ठेकेदार कर रहा मनमानी

दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी कस्बे में नेशनल हाइवे 39-75 मार्ग बुरी तरह से हुए क्षतिग्रस्त मार्ग पर सीसी सड़क का कार्य मनमानी तरीके से ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। जबकि नेशनल हाइवे सड़क के कार्य में बिना प्री पीसीसी का ही डीएलसी का कार्य हो रहा है। ऐसे में सड़क की क्या दशा होगी यह पूछने की कोई बात ही नही है। नेशनल हाइवे मार्ग पर देश के हर कोने से गुजरने वाली वाहनों से यह मार्ग कितना दिनों तक टिकेगा यह भी आप राम भरोसे कह सकते है? जबकि ठेकेदार से सेल फोन पर बात होने पर बताया कि इस सड़क के कार्य मे पीसीसी का कार्य नही होना है। पहले से से सड़क पर पीसीसी हो चुका है हम उस मार्ग पर किसी भी तरह से पीसीसी का कार्य नही कर पाएंगे। जबकि जिस जगह पर सीसी डीएलसी का कार्य हो रहा है उस स्थान पर पानी लगातार होने के वजह से पीसीसी का समस्त मार्ग बरसात के दिनों में ही बर्बाद हो चुका है। पीडब्ल्यूडी द्वारा पहले से इस सड़क पर साढ़े 8 मीटर का ही कार्य किया गया है। और अभी वर्तमान समय मे इस सीसी निर्माण कार्य के दौरान साढ़े 10 मीटर का कार्य होना है। ऐसे।में 2 मीटर बिना प्री पीसीसी के ही डीएलसी का कार्य किया जा रहा है। इससे यह साबित होता है कि सड़क के निर्माण कार्य मे नेशनल हाइवे के जेई व ठेकेदार की मिलीभगत से सड़क का कार्य बिल्कुल गलत तरीके से किया जा रहा है। जिसे आप मनमानी तरीके से कह सकते है।