Sonebhadranews

 



हिमांशु बने युमंद के आईटी सेल के जिला सह-संयोजक

सोनभद्र/अमर नाथ शर्मा/ युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष सौरभ कान्त पति तिवारी ने चतरा ब्लॉक के हरदी गांव निवासी हिमांशु चौबे पुत्र संतोष कुमार चौबे को युवक मंगल दल के आईटी सेल का जिला सह-संयोजक एंव चतरा ब्लॉक का संगठन मंत्री मनोनीत किया है।श्री तिवारी ने बताया कि हिमांशु सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी दिनों से काम कर रहे है।उन्होंने संगठन के द्वारा किये जा रहे रचनात्मक कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया है।उन्होंने कहा कि चतरा ब्लॉक में अधिक से अधिक नव युवकों को जोड़ने की जिम्मेदारी भी हिमांशु को सौंपी गई है।इस मनोनयन पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित,चतरा ब्लॉक के प्रभारी नवीन सिंह,सह-प्रभारी,अरुण कुमार त्रिपाठी एंव ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्रभान गुप्ता सहित संगठन के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।