वज्रपात से युवती की मौत
दुद्धी/अमर नाथ शर्मा/ दुद्धी विकासखंड अंतर्गत ग्राम जोरूखाड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शहनाज बानो उम्र 13 वर्ष पुत्री कलीम निवासी ग्राम बग बियानी पोस्ट जोरूखाड़ दुद्धी सोनभद्र की मौत हो गई, ज्ञात कराना है कि तेज बारिश आंधी और बिजली की कड़क से जोरदार बारिश हुई उस वक्त शहनाज बनों घर के बाहर बंधी गाय को आंगन में लेकर आ रही थी की आंगन में वज्रपात की शिकार हो गई, आनन-फानन में परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक मनोज कुमार एकका ने देखने के बाद ही शहनाज बानो के मृत्यु की बात बताई l